Pisces
इस समय ऐसा लग रहा है मनो समस्याएं आकार में बढ़ती जा रही हैं स्तब्ध न बनिए एक के बाद एक, समस्याओं के परिष्कार से ही आप सुखद महसूस करेंगे आपको तुरंत काम में लगना होगा अन्यथा समस्याएं और जटिल हो सकती हैं दूसरों से सहायता लेने से न घबराएं
Second Decanate March 2 to March 10 नयी नीतियांपुराने एवं स्थापित नुस्खे, आपकी समस्याओं के समाधान में कोई मदद नहीं करेंगे अपनी पद्धति को बदलिए नए तरीकों को अपनाइए तथा दूसरों के विचारों से अपने मन को प्रभावित न होने दीजिए समस्याओं के हल आपके अंदर ही मौजूद हैं आत्माविश्वास के साथ समस्याओं का समाधान कर, आप परिस्थितियों को पुनः नियंत्रण में ला सकते हैं
Third Decanate March 11 to March 20 अनुकूल नक्षत्रआज नक्षत्रों के स्थिति आपके हित मे हैं खुश खबर ढेर सारे हैं और सफलता आपको खुद मिल जायेगी इस समय का लाभ उठाते हुए अपने अधूरे परियोजनाओं को समाप्त कीजिये और तत् पश्चात नये परियोजनाएं उठाइए काम पर सभी आपकी उर्जा के प्रशंसक है और इसका आपके मनोदशा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है आज कोई भी इस शानदार स्वाभाव के समक्ष नहीं खड़ा रह सकते है